Badhaai Do Release Date: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) जल्द फिल्म बधाई दो (Badhaai Do) में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म आयुष्मान खुराना की बधाई हो का सीक्वल है. पहले ये फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है.
हाल ही में मेकर्स और फिल्म की स्टार कास्ट ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, लव की अब नई डेट आ गई है. बधाई दो अब प्यार के महीने में थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म की नई रिलीज डेट 4 फरवरी है.हम आपको बड़े पर्दे पर ये फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जल्द मिलते हैं.
ये भी देखें -Shraddha Arya Wedding: श्रद्धा के हाथों में लगी पति के नाम की मेहंदी, देखें शादी के फंक्शन की फोटोज
बता दें कि बधाई दो एक सेंसिटिव टॉपिक पर बनी है. फिल्म में भूमि एक पीटी टीचर का किरदार निभा रही हैं जो देश में हैंडबॉल गेम को एक अलग पहचान देना चाहती हैं. राजकुमार वहीं एक पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे.