Rajasthan Cabinet Reshuffle: काफी दिनों से लंबित राजस्थान में गहलोत सरकार (Gehlot Government) का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द ही हो सकता है. हालांकि इस विस्तार में तीन मंत्रियों की छुट्टी भी होनी तय बताई जा रही है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक CM गहलोत (Ashok Gehlot) मंत्रिमंडल विस्तार में 'एक नेता-एक पद' के फार्मूले को लागू करने की तैयारी में हैं. जिससे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गोविंद डोटासरा, पंजाब के एआईसीसी प्रभारी हरीश चौधरी, गुजरात के एआईसीसी प्रभारी रघु शर्मा कैबिनेट से बाहर हो जाएंगे.
CM अशोक गहलोत और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi), अजय माकन और केसी वेणुगोपाल के बीच बुधवार को हुई बैठक में इस फॉर्मूले पर मुहर लग गई है. वैसे वर्तमान में, गहलोत के मंत्रिमंडल में नौ पद खाली हैं और अगर तीन मौजूदा मंत्रियों को हटा दिया जाता है तो एक दर्जन नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ निर्दलीय विधायकों और सचिन पायलट खेमे के 4-5 विधायकों को जगह मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: Hindutva: RSS का हिंदुत्व ISIS-बोको हरम जैसा, खुर्शीद के सपोर्ट में उतरे पवन खेड़ा