Rail Roko Andolan: लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri) के खिलाफ सोमवार को बुलाए गए किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर देश के कई हिस्सों में दिख रहा है. हरियाणा, पंजाब और यूपी जैसे बड़े राज्यों में इस आंदोलन का असर दिख रहा है.
दिल्ली- रोहतक और दिल्ली- अम्बाला रूट को फिलहाल ट्रेनों के लिए बंद किया गया है. नार्दर्न रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली होकर बरेली से रोहतक जाने वाली गाड़ी भी रद्द कर दी गई है. इसके अलावा तकरीबन सात जगहों पर ट्रेनें रोकी गईं हैं. जिससे हजारों यात्री परेशान हुए हैं.
पंजाब के अमृतसर में भी प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए. इसके अलावा हरियाणा के बहादुरगढ़ में आंदोलनकारी किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. किसानों ने उत्तर प्रदेश के मोदी नगर और मुजफ्फरनगर में रेल ट्रैक पर भी प्रदर्शन किया और कुछ वक्त के लिए ट्रेनें भी रोके रखीं. मोदीनगर में किसान नेता रेल इंजन पर चढ़ गए.
इस आंदोलन पर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि, रेल रोको आंदोलन जगह-जगह चलेगा और किसानों को पता है कि उन्हें कहां पर ट्रेनें रोकनी हैं कहां पर नहीं. दरअसल ये आंदोलन लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचल कर मारने की घटना और उस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर किया गया है.