Rahul Gandhi on Rafale Deal: राहुल गांधी ने राफेल डील पर अब महात्मा गांधी के एक कथन के हवाले से हमला बोला है. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा - राफेल सौदे में काफी बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने गांधीजी की उक्ति लिखी - "यदि आप सही हैं और आप इसे जानते हैं, तो अपने मन की बात कहें. भले ही आप अल्पमत में हों, फिर भी सत्य तो सत्य है".
राहुल गांधी ने एक आर्टिकल भी साथ में शेयर किया जिसमें फ्रांस के NGO शेरपा के हवाले से लिखा है कि - 59000 करोड़ के इस सौदे में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार के सभी तत्व मौजूद हैं, जो भारत के हित के खिलाफ हैं. इसी एनजीओ की शिकायत के आधार पर राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के एक जज को ‘बहुत संवेदशील’ न्यायिक जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं मोदी सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों और कांग्रेस के दावों को खारिज करती रही है.