कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने एक दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे. शनिवार को राहुल गांधी ने राज्य के तलेइगांव में एसपीएम स्टेडियम में गोवा कांग्रेस वर्कर्स कन्वेंशन को संबोधित किया. जहां वो स्टेडियम में फुटबॉल को किक (Football kick) मारते नजर आए. इस दौरान लोगों से खचाखच भरे स्टेडियम में राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे.
इस वीडियो को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडर पर खुद शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, "आइए गोवा के लिए एक नए युग की शुरुआत करें!. इससे पहले अपने इस एक दिन के दौरे पर राहुल नें मोटरसाइकिल पर भी सफर किया. जानकारी के मुताबिक वह मोटरसाइकिल पर आजाद मैदान स्थित शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने माल्यार्पण कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.