UP Vidhan Sabha Chunav 2022: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मिली हार के बाद पहली बार अमेठी (Amethi) के दौरे पर जा रहे हैं. काग्रेस पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकरी दी. उसके मुताबिक जन जागरण अभियान के तहत राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 18 दिसंबर को अमेठी का दौरा करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी एक पदयात्रा में भी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि कांग्रेस की परम्परागत और सेफ मानी जाने वाली यूपी की अमेठी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. उनके इस दौरे के बाद ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से एक बार फिर चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये दौरा अहम माना जा रहा है.