मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि कानूनों के खिलाफ 'खेत बचाओ यात्रा’को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। राहुल गांधी ट्रैक्टर में सोफा लगा कर घूम रहे हैं। वह खेती के बारे में कुछ नहीं जानते । राहुल को यह भी पता नहीं है कि प्याज मिट्टी के अंदर उगाया जाता है या बाहर, शिवराज सिंह चौहान, ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान पर भी पलटवार किया कि वे नए कृषि कानूनों को खत्म करेंगे, जिस दिन वह राज्य के सीएम बने थे।