Punjab Advocate General Resigns: पंजाब में एक बार फिर सिद्धू की 'जिद' की जीत हुई है. पंजाब के एडवोकेट जनरल (AG) एपीएस देओल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले महीने चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने एपीएस देओल को एडवोकेट जनरल नियुक्त किया था. लेकिन माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) की नाराजगी के चलते देओल को इस्तीफा देना पड़ा.
दरअसल, देओल ने बेअदबी मामले में 'आरोपी' पुलिस अधिकारियों का प्रतिनिधित्व किया था. यही वजह थी कि नवजोत सिंह सिद्धू उनको हटाए जाने की मांग पर अड़े थे. खबर ये भी है कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के DGP और एडवोकेट जनरल को नियुक्त करते वक्त सिद्धू से सलाह-मशविरा नहीं किया था. जिससे खफा होकर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था. हालांकि सिद्धू ने इन नियुक्तियों को लेकर कहा था कि ये नियुक्तियां भ्रष्टाचार से लड़ने की उनकी घोषणाओं के आड़े आएंगी.
अब सिद्धू की एक मांग तो पूरी हो गई है, वहीं नए DGP की नियुक्ति भी प्रोसेस में है. अब कांग्रेस को उम्मीद है कि सिद्धू चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सिद्धू पार्टी की किसी भी गतिविधी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Drug Case: नवाब मलिक बोले- पूर्व CM के ड्रग माफिया से संबंध, फडणवीस बोले- हास्यास्पद आरोप