पंजाब में कोरोना का नया वेरियंट बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पंजाब की तरफ से भेजे गए 401 नमूनों में से 81 फीसदी में यूके वाले कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस पर चिंता जाहिर की है. नया वेरियंट युवाओं पर ज्यादा असर डाल रहा है. ये रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है. इसके साथ ही पंजाब सीएम ने कहा है कि केंद्र सरकार को तुरंत सभी लोगों को वैक्सीन लगानी चाहिए ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. मुख्यमंत्री ने लोगों से भी कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. बता दें कि पंजाब में सोमवार को भी 58 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था और 2319 नए केस दर्ज किए गए थे जो इस साल की सबसे बड़ी संख्या है.