पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भले ही कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है लेकिन अब आलाकमान भी उन्हें मनाने के मूड में नहीं दिख रहा. पार्टी का टॉप नेतृत्व अब प्लान बी पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से साफ संदेश दे दिया गया है कि पंजाब में नया पार्टी अध्यक्ष तलाशा जाए.
खबर है कि पार्टी के दो सीनियर नेता - कुलजीत सिंह नागरा और रवनीत सिंह बिट्टू का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है. कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत का चंडीगढ़ दौरा भी रद्द करवा दिया है. पहले माना जा रहा था कि हरीश रावत चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने जाएंगे.
ये भी पढें: Sidhu's resignation: सिद्धू की सफाई- गड़बड़ी फैलाने वालों को पहरेदार बनाना कबूल नहीं
दरअसल इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अलग-थलग दिख रहे हैं...मंगलवार को उनके पक्ष में चार नेताओं ने भी इस्तीफा दिया था. जिसमें पंजाब कांग्रेस के दो महासचिव गौतम सेठ और योगिंदर ढींगरा के अलावा पार्टी के कोषाध्यक्ष गुजार इंदर चहल और रजिया सुल्तान शामिल हैं. बुधवार को चन्नी कैबिनेट की बैठक में भी कैबिनेट मंत्री भरहम महिंद्रा और रजिया सुल्ताना नहीं आए. हालांकि कैबिनेट की बैठक के बाद रणदीप सिंह नाभा ने कहा कि हमें नहीं पता उन्होंने पद से इस्तीफा क्यों दिया ? अगर पार्टी नए प्रमुख का चयन करती है तो हम इसे स्वीकार करेंगे.