ये तस्वीरें हैं पंजाब (Punjab) के नए बने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की. गुरुवार को सीएम कपूरथला स्थित पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर म्यूजियम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने भी भाग लिया और स्टेज पर पहुंच कलाकारों के साथ भंगड़ा किया.
म्यूजियम के उद्घाटन के बाद साम ने मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ किया और युवाओं से आह्वान किया कि वो भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ सरकार का सहयोग करें. सीएम बोले कि अगर कोई आप लोगों से रिश्वत की मांग करता है तो डायरेक्ट मुझे कॉल करें. साथ ही उन्होंने खुद को मिली सुविधाओं को भी कम करने का फैसला लिया. चन्नी बोले कि मेरी सुरक्षा में एक हजार सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, मैं जनता का सेवक हूं... मुझे कोई खतरा नहीं, मुझे इतने भारी भरकम सुरक्षा अमले की जरुरत नहीं. साथ ही उन्होंने बादल परिवार (Badal Family) पर तंज कस्ते हुए कहा कि मैं बादल थोड़े हूं, जो मुझे दिखाना हो कि मेरे पास कितना बड़ा काफिला है.