Lakhimpur Kheri Kisan: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों को पंजाब और छत्तीसगढ़ की सरकारें 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि देंगी. लखीमपुर जाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बुधवार को लखनऊ पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संवाददाताओं से कहा कि जिन किसानों की हत्या की गई है, पंजाब सरकार उनके साथ है. हमारी सरकार लखीमपुर में शहीद हुए चार किसानों और एक पत्रकार के परिजन को 50-50 लाख रुपए देगी.
चन्नी के साथ लखनऊ पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चार किसानों और एक पत्रकार के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें| SC की पटाखों के इस्तेमाल पर सख्त टिप्पणी, कहा: जश्न मनाने के खिलाफ नहीं, बशर्तें ...