Punjab 2022: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के मोहाली में प्रदर्शन कर रहे संविदा शिक्षकों को सपोर्ट किया और उनके धरने में शामिल हुए. केजरीवाल ने कहा-
'मुझे दुख है पंजाब में 6 हजार रुपए में कच्चे टीचर्स काम कर रहे'
मैं पूछता हूं कि आज किसका गुजारा 6 हजार में चल सकता है?
'उम्मीद करता हूं पंजाब सरकार तुरंत इनकी मांगों पर गौर करेगी'
'शिक्षा मंत्री परगट सिंह से विनती हैं वो शिक्षकों की मेरिट लिस्ट जारी करें'
ये भी पढ़ें| टीचर्स पॉलिटिक्स: पंजाब टू दिल्ली, अब Sidhu ने पूछा- 'दिल्ली के शिक्षक यहां हैं, Kejriwal कहां हैं?'