Ola Futurefactory: ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Ola इन दिनों खूब चर्चा में है. पहले मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार कर सुर्खियां बटोरी और अब इन ई-स्कूटर को बनाने के लिए ऑल वुमेन प्लांट तैयार करने की घोषणा कर एक बार फिर लोगों की जुबान पर चढ़ गई.
Ola के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री का संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी. इसके लिए 10 हजार से ज्यादा महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा. साथ ही बताया कि यह दुनिया में केवल महिला कर्मियों वाला सबसे बड़ा कारखाना होगा. उन्होंने ट्वीट के साथ ई स्कूटर प्लांट में काम करने वाली महिलाओं के पहले बैच का एक वीडियो शेयर किया और ये भी लिखा कि आत्मनिर्भर भारत को आत्मनिर्भर महिलाओं की आवश्यकता!
Ola ने इस नई पहल का मकदस ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार का मौका देना बताया. इसके अलावाा कंपनी ने कहा कि इन महिलाओं के कोर मैन्युफैक्चरिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए काफी निवेश किया है और वो Ola FutureFactory में बनने वाले हर वाहन के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगी.