सजी धजी बग्गी में निकल रही ये सवारी यूपी के रामपुर में हाल तक डीएम रहे आंजनेय कुमार सिंह का विदाई कार्यक्रम है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आंजनेय कुमार सिंह को प्रमोट कर मुरादाबाद मंडल का आयुक्त बनाया है. हालांकि उनकी इस प्रमोशन पर भी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल 2005 बैच के आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर से हैं और वो साल 2015 में प्रतिनियुक्ति पर यूपी आए थे. प्रतिनियुक्ति के तय नियमों से इतर केंद्र सरकार ने उनकी यूपी में पोस्टिंग दो साल और बढ़ा दी है. कुछ लोग इस एक्सटेंशन को सरकार की तरफ से मिला गिफ्ट बता रहे हैं. दरअसल डीएम रामपुर रहते हुए आंजनेय कुमार ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए और उन्हें जेल तक जाना पड़ा. आजम खान और उनके परिवार पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और कार्रवाई जारी है.