कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को किसान आंदोलन और पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर NDA सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनपर मुकदमे किए जा रहे हैं. कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया है. भाजपा सरकार किसानों की आवाज को कुचलना चाहती है, लेकिन वे भूल गए हैं कि जितना दबाओगे उससे ज्यादा आवाजें आपके अत्याचार के खिलाफ उठेंगी. एक अन्य ट्वीट में प्रियंका भाजपा सरकार द्वारा पत्रकारों एवं जन प्रतिनिधियों को एफआईआर करके धमकाने का चलन बहुत ही खतरनाक है.