Priyanka Chopra Scuba Diving: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों स्पेन में अपनी स्पाई सीरीज़ 'सिटाडेल' (Citadel) की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग से मौका निकालकर वह वहां घूम भी रही हैं. इस दौरान वो स्पेन में समंदर के बीच एंजॉय करती नजर आ रही हैं. प्रियंका ने संडे को स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) का मजा लिया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
इस दौरान प्रियंका के संग उनके देवर फ्रैंकलिन जोनस भी नजर आए. प्रियंका ब्लैक रंग का गोताखोर सूट पहनकर समुंदर में उतरीं और पानी के अंदर से उनकी तस्वीरें दिख रही हैं. इसके अलावा प्रियंका ने एक वीडियो में समंदर के अंदर की खूबसूरत दुनिया भी दिखाई है. जिसमें चारों तरफ मछलियां दिखाई दे रही हैं.
प्रियंका ने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'कई ऐसे दिन होते हैं, जब तनाव को शांत करना पड़ता है! भागवान की बनाई गई पानी के अंदर की दुनिया को एक्सप्लोर करने से बेहतर और क्या होगा. मैं आभारी हूं कि सियाटल के कैमरा क्रू ने मुझे पार्टी क्रैश करने दी.' प्रियंका की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें : Hema Malini ने घर पर सादगी से मनाया बर्थडे, धर्मेंद्र और बेटी ईशा के साथ तस्वीरें हुईं वायरल