प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी ने Bigg Boss होस्ट सलमान ख़ान को नारी विरोधी बताया है. उन्होंने कहा, "जब मैं Bigg Boss देखता हूं तो मुझे रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली जैसी मेरे फेवरेट कंटेस्टेंट्स पर सलमान काफी सख्त लगते हैं. इससे व्यूअर्स के ऊपर असर पड़ता है जिनमें कई सलमान भक्त हैं." इसके बाद सलमान से नंदी ने अपील करते हुए कहा कि उन्हें नारी विरोधी नहीं होना चाहिए.