देश में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की गाइडलाइन तय हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी मुख्यमंत्रियों को कोरोना का टीका लगेगा. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि दूसरा फेज कब शुरू होगा लेकिन संभावना जताई जा रही है ये अप्रैल के अंत में शुरू हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि दूसरे चरण में देश के उन 75 फीसदी सांसद, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को टीका दिया जाएगा जिनकी आयु 50 या उससे अधिक है. फिलहाल लोकसभा में 343 और राज्य सभा में 200 सांसद की आयु 50 या उससे अधिक है। ठीक इसी तरह मोदी सरकार की कैबिनेट में 95 फीसदी मंत्री टीकाकरण में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के उन व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगाया जाना है जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.