काबुल में एयरपोर्ट (Kabul airport blast) पर आत्मघाती हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (USA President Joe Biden) ने बड़ा बयान दिया है. बाइडेन ने कहा कि हम माफ नहीं करेंगे, हम नहीं भूलेंगे. हम चुन-चुनकर तुम्हारा शिकार करेंगे और मारेंगे. आपको इसका अंजाम भुगतना ही होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे. हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा. बाइडेन ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों में अब तक तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का कोई सबूत नहीं है. हालांकि गुरुवार देर रात IS ने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली.
बता दें काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 12 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई और 15 घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Taliban ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अब्दुल्ला-अब्दुल्ला को किया नजरबंद: रिपोर्ट्स