LAC पर चीनी सेना के किसी भी दुस्साहस का मुहंतोड़ जवाब देने की तैयारी भारत ने भी कर ली है. लद्दाख में जमा देने वाली ठंड को देखते हुए इंडियन आर्मी ने हजारों सैनिकों के रहने के लिए हीटर वाले गर्म घर बनाने शुरू कर दिए हैं. इनमें से ज्यादातर घर तैयार भी हो गए हैं. इनमें सैनिकों के लिए बिस्तर, अलमारी और हीटर की सुविधा है. कई कमरों में सिंगल बेड हैं, वहीं एक लिविंग रूम में बंक बेड की भी व्यवस्था है. बता दें कि सर्दियों में लद्दाख का तापमान -40 डिग्री तक पहुंच जाता है और 30 से 40 फीट बर्फ जम जाती है. इसी को देखते हुए भारतीय सैनिकों के लिए जरूरी व्यवस्था की जा रही है.