Prayagraj: अरबों की संपदा वाले बाघंबरी मठ को बलवीर गिरि के रूप में मंगलवार को नया प्रमुख मिल गया. बलवीर गिरी को ये पदवी पूर्व प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद दी गई है. युवा संन्यासी बलवीर अब तक निरंजनी अखाड़े के उप महंत के रूप में हरिद्वार के विल्केश्वर महादेव मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
मंगलवार को षोडशी पूजा और महंतई चादर विधि की रस्म के बाद उन्हें बाघंबरी गद्दी मठ में नए महंत के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई.
इसी बीच खबर ये भी है कि CBI की टीम भी गोपनीय तरीके से षोडशी पूजा में शरीक होने वालों की जानकारी जुटा सकती है. इस दौरान कौन किससे मिला, किसकी क्या गतिविधियां थीं, इसका भी ब्यौरा जुटाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें|Lakhimpur: अंतिम संस्कार के लिए माना परिवार, 'गोली मारने' की जांच के लिए दिल्ली में पोस्टमॉर्टम की मांग