दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है. ताजा मामला केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और प्रशांत किशोर का है. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब हरदीप पुरी से प्रशांत किशोर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि वो किसी प्रशांत किशोर को नहीं जानते हैं. इस पर प्रशांत किशोर ने हरदीप पुरी पर तंज कसते हुए कहा कि पुरी देश के बड़े मंत्री है मेरे जैसे छोटे लोगों को जानना उनके रसूख के अनुकूल नहीं है. बता दें कि हरदीप पुरी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी हैं तो वहीं प्रशांत किशोर आई-पैक के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी के लिए कैंपेन करने वाले हैं.