चुनावी रणनीतिकार (Poll strategist) प्रशांत किशोर ने बुधवार को एक बार फिर NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और शरद पवार के बीच करीब एक घंटे तक एक बंद कमरे में बातचीत (closed room conversation) हुई. यह मुलाकात पवार के दिल्ली में स्थित आवास पर हुई. प्रशांत किशोर की यह 15 दिनों के भीतर शरद पवार के साथ तीसरी मीटिंग है. इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किशोर ने 11 जून को मुंबई में शरद पवार से मुलाकात की थी. इसके बाद सोमवार को दिल्ली में उनके घर पर NCP प्रमुख से दूसरी बार मीटिंग की थी.
बता दें कि पवार के साथ इन बैठकों ने विपक्षी दलों के BJP के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने के लिए एक साथ आने की अटकलों को हवा दे दी है. पवार ने मंगलवार को दिल्ली में अपने आवास में आठ विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी. इनमें तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और वाम दल के नेता शामिल रहे.