केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वो टीआरपी केंद्रित और सनसनीखेज पत्रकारिता से बचें. जावड़ेकर बोले के टीआरपी केंद्रित पत्रकारिता कभी किसी का अच्छा नहीं कर सकती है और देश के 50 हजार घरों में लगे हुए टीआरपी मीटर के आधार पर देशभर के लोगों का मत नहीं जाना जा सकता. ये बातें प्रकाश जावड़ेकर ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के ऑरिएंटेशन प्रोग्राम में कहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपकी खबर तथ्यों पर आधारित है तो आपको ड्रामा और सनसनी पैदा करने की जरूरत नहीं है.