कन्नड़ सिनेमा (Kannada Cinema) के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो 46 साल के थे. सीने में दर्द के चलते पुनीत को बेंगलुरू के विक्रम हॉस्पिटल में लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. पुनीत राजकुमार के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन की खबर मिलते ही विक्रम हॉस्पिटल के बाहर फैन्स की भारी भीड़ जुट गई...जिन्हें बड़ी मुश्किल से काबू में किया गया.
पुनीत लेजेंडरी एक्टर Rajkumar के बेटे थे. बता दें एक्टर पुनीत को फैंस की ओर से अप्पु बुलाया जाता है. उन्होंने 29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.
उन्हें ‘अभी’, ‘वीरा कन्नडिगा’, ‘अजय’, ‘अरासु’, ‘राम’, ‘हुडुगारु’ और ‘अनजनी पुत्र’ जैसी फेमस फिल्मों के लिए जाना जाता हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘Yuvarathnaa’ में देखा गया था.