Sidharth Shukla Postmortem Report: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ के शरीर पर बाहरी या भीतरी चोट के निशान नहीं हैं.
हालांकि इस रिपोर्ट में मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक कैमिकल एनालिसिट के बाद ही एक्टर की मौत की असली वजह का पता चल सकेगा. इसके लिए उनके विसरा सैंपल को जांच के लिए कलीना फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा.
सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट की कॉपी ओशिवारा पुलिस के जांच अधिकारी को सौंपी गई है. सूत्रों के मुताबिक कैसुआलिटी वार्ड में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला के बॉडी की बारीकी से जांच की गई और डॉक्टर को उनकी बॉडी पर कहीं भी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले. वहीं मुंबई पुलिस ने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के माता बहन और जीजा का बयान दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें | Sidharth Shukla की मौत से टूट गई 'सिडनाज' की जोड़ी, दोस्तों ने बताया क्या है शहनाज गिल का हाल