मुंबई की एक अदालत ने कहा है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra ) 20 अगस्त तक हिरासत में रहेंगे.
सेशंस कोर्ट में उनकी जमानत का विरोध करते हुए, मुंबई पुलिस ने कहा कि यह मामला बेहद संगीन है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सारे वीडियो कहां से अपलोड किए गए थे. पुलिस ने कहा कि अगर आरोपी को जमानत दी जाती है तो वह दोबारा यही जुर्म कर सकते हैं जिसका समाज को बहुत गलत संदेश जाएगा.
मुंबई पुलिस ने यह भी कहा कि कुंद्रा ब्रिटेन के नागरिक हैं और अगर उन्हें जमानत मिल जाती है तो वह देश से भागने की कोशिश कर सकते हैं. पुलिस ने इस बात पर भी जोर दिया कि आरोप लगाने वाली महिलाएं काफी गरीब हैं और अगर राज कुंद्रा को छोड़ा जाता है तो वह अपने प्रभाव से सबूतों को नष्ट कर सकते हैं.
कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोर्प को 19 जुलाई को हॉटशॉट्स जैसे ऐप पर अश्लील वीडियो बनाने और अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 13: 23 अगस्त से शुरू हो रहा है शो, ये रहा पूरा शेड्यूल