टीवी के मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है. 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (KBC) 23 अगस्त से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट शुरू हो जाएगा. केबीसी हफ्ते में पांच दिन यानि सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा, इस बात की जानकारी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोमो शेयर करते हुए दी है.
KBC का नया प्रोमो अलग अंदाज में रिलीज किया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. प्रोमो का जो पार्ट शेयर किया है वो इसका तीसरा पार्ट है. इस शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'पार्ट एक और दो पर जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. अब हम आपके लिए तीसरा पार्ट #KBCFilmSammaanPart3 की फाइनल सीरीज शेयर कर रहे हैं! 23 अगस्त, रात 9 बजे से केवल सोनी.
10 मई को इस सीजन के रजिस्ट्रेशन (KBC 13 registration) शुरू हुए थे, जिसमें होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दर्शकों से कुछ सवाल पूछे थे. 'केबीसी 13' का रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन राउंड पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें :Prakash Raj को आई चोट, सर्जरी करवाने के लिए हैदराबाद हुए रवाना