सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute ) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि भारत को अगले कुछ महीनों तक वैक्सीन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि जुलाई से पहले 10 करोड़ वैक्सीन की क्षमता नहीं बढ़ने वाली है. अंग्रेजी अखबार द फाइनेंशियल टाइम्स (The Financial Times) को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ऑर्डर की कमी की वजह से कैपेसिटी का विस्तार नहीं किया था. इस वजह से वैक्सीन की कमी का संकट जुलाई के अंत तक जारी रहेगा. पूनावाला ने कहा है कि कोई ऑर्डर नहीं था और हमें नहीं लगता था कि हमें एक साल में 100 करोड़ से ज्यादा खुराक बनाने की ज़रूरत है और हर कोई ये महसूस कर रहा था कि महामारी खत्म होने के कगार पर है.पूनावाला ने ये भी कहा कि राजनेताओं और आलोचकों ने टीके के कमी को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट को दोषी ठहराया, जबकि वैक्सीन नीति तो सरकार ने बनाई थी. पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने क्षमता विस्तार की सुविधा के लिए 3 हजार करोड़ रुपये एडवांस दिए हैं. आपको बता दें कि भारत में टीकाकरण कैंपेन की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी. केंद्र सरकार ने शुरुआत में SII से 2.1 करोड़ टीके मंगवाए थे. मार्च में जब ये बढ़ने लगे तो अतिरिक्त 11 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया गया.