दिल्ली में फैली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में गंभीर आरोप लगाए. केजरीवाल ने बताया कि हिंसा रोकने के लिए जब उन्होंने इलाके में तैनात पुलिस वालों से बात की तो उन्हें बताया गया कि उनके पास 'ऊपर' से कोई एक्शन न लेने का आदेश है. केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस का बचाव करते हुए यह भी कहा कि पुलिस वालों ने अपनी तरफ से हालात पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस वाले इतने कम थे कि वो हालात पर काबू नहीं पा सके. केजरीवाल ने दंगाईयों का साथ देते पुलिस वालों के वीडियोज का भी मुद्दा उठाया और उनकी जांच की मांग की. केजरीवाल ने आमआदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सांसदों के हिंसाग्रस्त इलाकों में की गई लोगों की मदद की सराहना भी की.