परियोजनाओं को लटकाने (delay in projects) वाले बाबुओं की अब खैर नहीं है. बुधवार को इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक सख्त आदेश दिया है. जिसके मुताबिक, ऐसे तमाम बाबुओं और एजेंसियों की पहचान की जाएगी, जिनके चलते परियोजनाएं लटकी हुई हैं.
फिर से Corona का कोहराम: देश में 24 घंटे में आए 46 हजार केस, अकेले Kerala से 70% मामले
कैबिनेट सचिव को आदेश दिया गया है कि, वो एक डोजियर तैयार करें, जिसमें डिटेल से इस बात की जानकारी हो कि कौन से प्रोजेक्ट्स लटके हैं और इसकी वजहें क्या हैं. पीएम की ये नाराजगी छत्तीसगढ़ के भानुपुली, बिलासपुर और बारी को जोड़ने वाले रेलवे प्रोजेक्ट में देरी को लेकर बताई जा रही है.
2008 में शुरू हुईं इन परियोजनाओं पर 2,000 करोड़ की लागत का अनुमान लगाया गया था. जो अब बढ़कर 6,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. इसके अलावा पीएम मोदी ने, दिल्ली में बन रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का काम 15 अगस्त, 2023 तक पूरा करने को भी कहा है.