आपने पीएम मोदी (PM Moid) के दिन के 18-18 घंटे काम करने के किस्से तो सुने ही होंगे. अब ये जो फोटो आपको स्क्रीन पर दिख रही है. ये भी इस बात को साबित कर रही है. दरअसल, अमेरिकी दौरे (Modi Us Visit) पर ये फोटो सफर के दौरान प्लेन में खींची गई है. जिसे खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
अमेरिका ने AUKUS समझौते में भारत-जापान को शामिल करने से किया इनकार
इस तस्वीर (Photo in Plane) में वो कुछ जरूरी फाइलों को पढ़ते दिख रहे हैं. खुद की तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के माध्यम से जाने का अवसर.