PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को देश के कई नौकरशाहों (bureaucrats) संग अहम बैठक की जो चार घंटे तक चली. इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र के विभागों के सचिवों संग कई मुद्दों पर चर्चा की और उनके सुझाव जाने. बैठक में मोदी ने कहा कि केंद्र की योजनाओं का समय रहते क्रियान्वयन जरूरी है. मोदी बोले कि आप सभी के पास एक बेहतर विजन है लेकिन उसका ठीक तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो रहा.
ये भी पढ़ें । Karnataka: हिंदू महासभा की BJP को धमकी, 'हिंदुओं की रक्षा के लिए हमने गांधी को भी नहीं बख्शा'
मोदी ने सुझाव दिया कि अब से सभी को अपने डिपार्टमेंट में बतौर लीडर काम करना चाहिए.
मिली जानकारी के मुताबिक सभी सचिव भी पीएम मोदी से बैठक में सहमत नजर आए और कहा कि क्रियान्वयन में और ज्यादा सुधार किया जा सकता है. मालूम हो कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पीएम मोदी की नौकरशाहों संग ये पहली बड़ी बैठक थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब कई मंत्रालयों के सचिवों का भी फेरबदल किया जा सकता है.