पीएम मोदी (PM Modi) अक्सर अपने अंदाज से लोगों को चौंकाते रहते हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ (CM Yogi) के साथ उनकी ताजा तस्वीरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. इस तस्वीर में पीएम मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखे दिख रहें और टहलते हुए एक-दूसरे बात कर रहे हैं. सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये दो तस्वीरें शेयर की है. साथ ही एक कविता भी लिखी है जिसा सार है एक भारत नया बनाना है .
ये भी पढ़ें: Singhu border पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक जारी, राकेश टिकैत शामिल नहीं
अब यूपी चुनाव से पहले सामने आई इस तस्वीरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. एक तरफ मोदी-योगी के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करने की कोशिश की गई है तो वहीं ये भी साफ कर दिया गया है आगामी चुनाव में पार्टी के चेहरे को लेकर कोई संशय नहीं है. बता दें कि रविवार को पीएम मोदी DGP/IGP के साथ एक कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए डीजीपी मुख्यालय पहुंचे थे.