Noida International Airport, Jewar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर यूपी के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. यूपी चुनाव (UP Election) से पहले पश्चिमी यूपी को साधने के लिए बीजेपी की ये बड़ी कोशिश है. इस मौके पर मंच पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूपी का नौवां एयरपोर्ट होगा और पांचवां इंटरनेशनल. करीब 30 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहा ये एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. पहले चरण का काम 2024 में लोकसभा चुनाव तक पूरा होने की उम्मीद है.
ये भी पढें: Jewar Airport: CM योगी बोले- पश्चिमी UP में दंगे कराए गए, गन्ने की मिठास को कड़वा किया
एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है. उन्होंने कहा कि आजादी के 7 दशक बाद पहली बार यूपी को वो मिलना शुरू हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है. मोदी बोले कि इस एयरपोर्ट का बड़ा लाभ दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों को होगा. इससे यहां के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा तो लोगों को कनेक्टिविटी.