शनिवार से देश में कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में आखिरी दौर यानी टीकाकरण की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सिनेशन लॉन्च से पहले देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने देशवासियों से वैक्सीन के खिलाफ होने वाले किसी भी प्रकार के प्रोपगैंडा, अफवाहों या दुष्प्रचार से बचने की अपील की. पीएम ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक और एक्सपर्ट्स जब तक मेड इन इंडिया वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त नहीं हुए तब तक इनके इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति नहींं दी गई.