प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में भारत को गौरव दिलाने वाले पैरा-एथलीटों के साथ मुलाकात की. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान कई पैरा एथलीट बहुत भावुक हो गए. पीएम मोदी ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगों ने बहुत परिश्रम किया है.
EPL: रोनाल्डो की इंग्लिश प्रीमियर लीग में धमाकेदार वापसी, 2 गोल कर मैनचेस्टर यूनाइटेड को दिलाई जीत
वहीं इस दौरान टोक्यो पैरालंपिक सिल्वर मेडलिस्ट और नोएडा के डीएम सुहास एल.वाई. प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर काफी खुश दिखाई दिए. सुहास ने पैरालंपिक में हिस्सा लेने से पहले प्रधानमंत्री द्वारा बढ़ाए गए हौसले को लेकर उनको धन्यवाद दिया.