अपनी किसान बचाओ यात्रा के दूसरे दिन भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला, संगरूर में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानून तो बना दिया, लेकिन वो शायद ये नहीं जानते कि किसान अपनी पर आ जाएं तो अपनी बात मनवा ही लेते हैं.
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि किसान अपने हक की लडाई लड़ रहा है, जिसमें कांग्रेस पार्टी कदम से कदम मिलाकर उनके साथ खड़ी है.