कुछ दिनों पहले हमने आपको पाकिस्तान में मैकडॉनल्ड्स चिकन बर्गर से आइसक्रीम बनाने की वीडियो दिखाई थी. लेकिन अब पकिस्तान के एक शख्स ने एक और डिश तैयार की है, जिसको नाम दिया है "स्ट्रॉबिरयानी''. साद नाम के इस व्यक्ति ने बिरयानी में स्ट्रॉबेरी डालकर एक कुकिंग एक्सपेरिमेंट किया और इसकी फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लोगों के रिएक्शंस पूछे. साद के इस ट्विटर पोस्ट पर 2,000 से ज़्यादा लाइक्स आये और कई रीट्वीट के साथ ये वायरल हो गई है. इस पोस्ट को कई तरह के रिएक्शंस मिले और लोगों ने मीम्स के ज़रिये अपनी भावनाएं ज़ाहिर की.