PF Account: एक नौकरीपेशा आदमी की जिंदगी में PF कितना जरूरी होता है. ये सब जानते हैं. लेकिन अगर आपका PF अकाउंट ही निष्क्रिय हो जाए तो? सोचकर भी डर लगता है ना? लेकिन अगर आपने थोड़ी सी भी लापरवाही की तो ये भूल आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है.
दरअसल, नियमों के मुताबिक अगर आपने नौकरी छोड़ने के बाद 3 साल में एक बार भी PF अकाउंट से विथ्ड्रॉल नहीं किया है या 36 महीने तक कोई कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं किया तो आपका अकाउंट निष्क्रिय हो सकता है.
ऐसे में खाते को सक्रिय रखने के लिए कुछ रकम 3 साल से पहले निकालनी होगी. ऐसा करने पर कंपनी छोड़ने के बाद भी PF अकाउंट पर ब्याज मिलता रहेगा और 55 साल की उम्र तक अकाउंट निष्क्रिय यानी इनएक्टिव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें| Petrol Diesel price: तेल की कीमतों पर बोलीं निर्मला- अपनी सरकारों से क्यों नहीं पूछते लोग?