Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें आए दिन रिकॉर्ड बना रही हैं. कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 34 पैसे बढ़े हैं. इस महीने (October) के तीन दिनों को छोड़ दें, तो पूरे महीने हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 105.49 रुपये प्रति लीटर और मुंबई (Mumbai) में 111.43 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल की दरों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. बालाघाट में पेट्रोल 116.44 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 105.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है.
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.49 94.22
मुंबई 111.43 102.15
चेन्नई 102.70 98.59
कोलकाता 106.10 97.33
भोपाल 114.09 103.40
बेंगलुरु 109.16 100.00
पटना 108.84 100.79
चंडीगढ़ 101.53 93.94
लखनऊ 102.49 94.66
यह भी पढ़ें: India ने Global Hunger Index 2021 पर जताई आपत्ति, कहा- 'अवैज्ञानिक पद्धति से तैयार हुआ Index'