Petrol Diesel price: देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर गहरा असर डाल रहे हैं. रविवार यानी 10 अक्टूबर को लगातार लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़े हैं. डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई, वहीं पेट्रोल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया. देश के कई शहरों में डीजल की कीमत 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है. दिल्ली में पेट्रोल 104.14 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 110.12 रुपये प्रति लीटर है. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम.
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 104.14 92.82
मुंबई 110.12 100.66
चेन्नई 101.53 97.26
कोलकाता 104.80 95.93
भोपाल 112.69 101.91
रांची 98.66 97.98
पटना 107.29 99.36
लखनऊ 101.18 93.26
यह भी पढ़ें: World bank का अनुमान- इस साल 8.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था