Petrol-diesel Price: पेट्रोल-डीजल और महंगाई की चौतरफा मार झेल रही जनता को सरकार ने कुछ राहत दी है. दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइड ड्यूटी 5 रुपए तो डीजल पर 10 रुपए घटाई है. यानि अब पेट्रोल 5 रुपए तो डीजल 10 रुपए सस्ता हो जाएगा. घटे हुए दाम दीवाली के दिन से मान्य हैं.
आइए देखते हैं तेल की कीमतों के कुछ आंकड़ों पर...
- पिछली दीवाली से इस दीवाली तक पेट्रोल के दाम 30 रुपए प्रति लीटर बढ़े हैं
- बीते 34 दिनों में से 27 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं
- इस कटौती के बाद भी अभी एक लीटर पेट्रोल पर 27.9 रुपए की एक्साइज ड्यूटी लग रही है
- साल 2014 में एक्साइज ड्यूटी थी 9.48 रुपए प्रति लीटर
पेट्रोल देशभर में सेंचुरी के पार बैटिंग कर रहा है. श्रीगंगानगर में तो बुधवार को कीमत रही 122.70 रुपए प्रति लीटर, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल बिका 110.04 रुपए में.
महंगाई की मार से जनता त्राहिमाम कर रही है. लोगों की नाराजगी हाल ही में हुए उपचुानव के नतीजों में भी नजर आई.
ये भी पढ़ें| Ayodhya Deepotsav: 12 लाख दीयों से जगमगाई रामनगरी, बनाया गया रिकॉर्ड