Petrol And Diese Price: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी को एक और झटका लगा है. तेजी का आलम यह है कि 9 महीने में ही पेट्रोल और डीजल 19-19 रुपये महंगे होकर शतक लगा चुके हैं. शनिवार को एक लीटर पेट्रोल के दाम 33 से 37 पैसे और एक लीटर डीजल के दाम में 26 से 30 पैसे की बढोतरी हुई है. इसका मतलब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम.
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 103.84 92.47
मुंबई 109.83 100.29
चेन्नई 101.27 96.93
कोलकाता 104.52 95.58
भोपाल 112.38 101.54
रांची 98.38 97.61
बेंगलुरु 107.46 98.15
पटना 106.94 99.00
लखनऊ 100.89 92.90
यह भी पढ़ें: World bank का अनुमान- इस साल 8.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था