पेगासस जासूसी (Pegasus spyware) मामले में केंद्र सरकार ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में बड़ा बयान दिया है. रक्षा मंत्रालय (Defence ministry) की तरफ से कहा गया है कि NSO ग्रुप के साथ कोई लेन-देन नहीं हुआ है. मंत्रालय ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह बात कही है. बता दें कि NSO ग्रुप वही इजरायली कंपनी (Israeli company) है जिसके स्पाईवेयर पेगासस की मदद से जासूसी के आरोप लगाए जा रहे हैं और संसद में विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है.
यह पहली बार है जब सरकार ने पेगासस जासूसी विवाद पर तीखे सवालों का जवाब दिया है. संसद के चालू मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार पर हमला बोलते हुए इस मुद्दे पर पूरी बहस करने को कहा था. पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को लेकर गतिरोध बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: OBC Amendment Bill: OBC वर्ग को मिलेगा तोहफा, लोकसभा में पेश होगा है ये खास विधेयक