Pegasus Spyware: कहीं आपका फोन भी तो नहीं हो रहा है हैक, जानें कैसे कर पाएंगे पता

Updated : Jul 19, 2021 21:39
|
Editorji News Desk

इन दिनों स्मार्टफोन हैकिंग पर खूब बातें हो रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Pegasus स्पाइवेयर के जरिए भारत में कई पत्रकारों, नेताओं और दूसरे बड़े लोगों का फोन हैक किया गया. हालांकि हममें से कई लोगों को लगता है कि सिर्फ फेमस लोगों को ही टारगेट किया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है. कई मैलवेयर और सॉफ्टवेयर की मदद से आम लोगों के फोन को भी हैक किया जाता है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण फाइनेंशियल फ्रॉड होता है. इसलिए आज हम आपको कुछ बातें बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप पता लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं.

डेटा यूज का बढ़ना

  • डेटा यूज की खपत अचानक बढ़ने से आपको सतर्क हो जाना चाहिए
  • एक इनफैक्टेड डिवाइस मैलेशियस सर्वर से काफी ज्यादा कम्यूनिकेट करता है
  • ये आपके कॉन्टैक्ट, इमेज और दूसरे जरूरी डेटा को सर्वर पर भेजता रहता है. इससे आपके डेटा का यूज काफी बढ़ जाता है.

क्या आपके स्मार्टफोन पर भी किसी Spyware की नजर है? इस सॉफ्टवेयर की मदद से करें पता

बैटरी ड्रेन

  • अगर आपका फोन पहले से ज्यादा बैटरी का यूज करने लगा है तो आपको चिंता करने की जरूरत है
  • कई बार मैलवेयर सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. इस वजह से बैटरी की खपत बढ़ जाती है
  • अगर आपका फोन बार-बार Restart हो रहा है तो आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है

फोन में अंजान Apps

  • अगर आप फोन में उन ऐप्स को देखते हैं जो आपने इंस्टॉल किया ही नहीं तो आपको बहुत अलर्ट हो जाना चाहिए
  • इसके अलावा आपके फोन के ऐप्स चलते-चलते कुछ टाइम के लिए फ्रीज हो जाते हैं तो भी आपको सावधान होने की जरूरत है.

अगर ये सभी चीजें आपके फोन के साथ हो रही है तो आपको तुरंत कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है. जैसे-
सबसे पहले अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट कर दें.
इसके अलावा अपने बैंकिंग पासवर्ड, ईमेल्स और दूसरे अकाउंट्स के लॉगिन पासवर्ड को बदल लें.

 

PegasusPegasus spywarePhone HackHacking

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!