शरद पवार के घर विपक्षी नेताओं (Opposition Meet at Sharad Pawar Residence) की हाई प्रोफाइल बैठक ढाई घंटे बाद खत्म हो गई. ये बैठक उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास 6 जनपथ पर हुई. बैठक खत्म होने के बाद एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा कि बैठक शरद पवार नहीं बल्कि राष्ट्र मंच (Yashwant Singh called the meeting) के प्रमुख यशवंत सिन्हा ने बुलाई थी. मेमन ने साफ कहा कि ये कहा जा रहा है कि शरद पवार बड़ा राजनीतिक कदम उठा रहे हैं और कांग्रेस का बहिष्कार किया गया है, ऐसा कहना गलत है, मेमन ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं जैसे मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल को बुलाया गया था, बैठक के बाद एसपी नेता घनश्याम तिवारी ने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि देश में वैकल्पिक विचारधारा तैयार करने की बेहद जरूरत है.हमने यशवंत सिन्हा को एक टीम बनाने के लिए अथॉराइज किया है.
इस टीम का काम देश में चल रहे मुद्दों को लेकर सुझाव देना होगा. इस बैठक में राज्यसभा सांसद माजिद मेमन, CPI नेता बिनय विश्वम, CPM के निलोत्पल बासु, गीतकार जावेद अख्तर, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला समेत कई नेता और जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं.