टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने सोशल मीडिया पर पिता के साथ बिताए हर एक पल का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने पिता और परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक पांडया के पिता हिमांशु पांड्या का दिल का दौरा पड़ने से 16 जनवरी की सुबह निधन हो गया था. वह 71 साल के थे. पिता के निधन से पंड्या ब्रदर्स बुरी तरह से टूट गए हैं. हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ रहा. उन्होंने बेटों को क्रिकेटर बनाने के लिए शहर तक बदल डाला था.