पाकिस्तान ने बलूचिस्तान से सटी अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा के मुख्य रास्ते को बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) लड़ाकों की ओर से स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग पर कब्जा जमाने की रिपोर्ट के बाद
पाकिस्तान ने ये फैसला लिया. दरअसल तालिबान ने बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) से सटे अहम स्ट्रैटेजिक बिंदु स्पिन बोल्डक पर अपना कंट्रोल होने का ऐलान किया. तालिबान की ओर से प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कथित तौर पर तालिबानी लड़ाके बोल्डक में नजर आ रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान के सरकारी प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस इलाके में सुरक्षा निगरानी सुनिश्चित की गई, प्रशासन आधिकारिक तौर पर बोल्डक क्रॉसिंग के कंट्रोल की रिपोर्ट के बारे में कुछ भी कहने से बच रहा है. दरअसल ये क्षेत्र पाकिस्तान के चमन शहर से सटी अफगान सीमा का एक अहम रणनीतिक बिंदु है, जिसके जरिए दोनों देशों के बीच बड़े स्तर पर व्यापार होता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फुटेज में यहां तालिबानी लड़ाकों के कंट्रोल होने का दावा किया जा रहा है,लेकिन अफगान सरकार इस खबर का खंडन कर रहे हैं और पाकिस्तान भी कुछ भी कहने से बच रहा है.